'कामायनी' की 'इड़ा' किसकी प्रतीक है?

1. 'कामायनी' की 'इड़ा' किसकी प्रतीक है?

उत्तर - कामायनी एक महाकाव्य का नाम है जिसकी रचना जयशंकर प्रसाद ने की थी इड़ा इस महाकाव्य की एक पात्र का नाम और इड़ा बुद्धि की प्रतीक है। इसमें तीन मुख्य पात्र हैं अन्य दो पात्रों के नाम मनु और श्रद्धा है। 

इसके अलावा इसमें 12 पात्र ऐसे हैं जिन्हें सहायक के तौर पर इसमें प्रयोग किया गया है इस प्रकार इसमें कूल 15 पात्र हैं और चिंता सर्ग से ही इस महाकाव्य की शुरुआत होती है। 

Kamayani ki ida kiski pratik hai?

Related Posts

Post a Comment