'रबड़ छंद' या 'केंचुआ छंद' किस कवि की कविताओं को लक्ष्य कर कहा गया?

1. 'रबड़ छंद' या 'केंचुआ छंद' किस कवि की कविताओं को लक्ष्य कर कहा गया?

उत्तर - 'रबड़ छंद' या 'केंचुआ छंद' कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविताओं को लक्ष्य कर कहा गया। ये हिंदी साहित्य के छायावादी कवि हैं और छायावाद के प्रमुख चार स्तम्भ में से एक हैं। 

इनका जन्म 21 फरवरी सन 1899 को उत्तरप्रदेश के बैसवाडा (जिला उन्नाव) के एक छोटे से गाँव गढ़ाकोला में हुआ था। राम की शक्ति पूजा इनकी प्रसिद्ध कृति है इन्होने अपनी बेटी की याद में एक कविता सरोज स्मृति भी लिखी थी जो की बहुत प्रसिद्ध रही। 

Rabad chhand ya kechuaa chhand kis kvi ki kavitaon ko lakshya kar kaha gaya?

Related Posts

Post a Comment