1. 'साहित्य व समाजशास्त्र' के अंतर संबंध को स्पष्ट कीजिये।
उत्तर - साहित्य और समाजशास्त्र में अंतरसंबंध -
- साहित्य सामाज के विभिन्न क्रियाकलापों का चित्रण है और सामाजशास्त्र में समाज में घटित घटनाओं का अध्ययन किया जाता है।
- साहित्य में समाज के विभिन्न पहलुओं पर रचना होती है लेकिन समाजशास्त्र में विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया जाता है।
- समाजशास्त्र शास्त्रीय दृष्टिकोण से बहुत ही प्रसिध्द है वैसे ही साहित्य भी प्रसिद्ध है।
- समाजिक अध्ययन समाजशास्त्र के माध्यम से किया जाता है रचना साहित्य के माध्यम से किया जाता है।
- समाज के अध्ययन के लिए साहित्य जरूरी है समाजिक विज्ञान सामाज के लिए जरुरी है।
'Sahitya va samajshastra' ke antar sambandh ko spashta kijiye.
Post a Comment