'साहित्य व समाजशास्त्र' के अंतर संबंध को स्पष्ट कीजिये।

1. 'साहित्य व समाजशास्त्र' के अंतर संबंध को स्पष्ट कीजिये।

उत्तर - साहित्य और समाजशास्त्र में अंतरसंबंध - 

  1.  साहित्य सामाज के विभिन्न क्रियाकलापों का चित्रण है और सामाजशास्त्र में समाज में घटित घटनाओं का अध्ययन किया जाता है।
  2. साहित्य में समाज के विभिन्न पहलुओं पर रचना होती है लेकिन समाजशास्त्र में विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया जाता है। 
  3. समाजशास्त्र शास्त्रीय दृष्टिकोण से बहुत ही प्रसिध्द है वैसे ही साहित्य भी प्रसिद्ध है। 
  4. समाजिक अध्ययन समाजशास्त्र के माध्यम से किया जाता है रचना साहित्य के माध्यम से किया जाता है। 
  5. समाज के अध्ययन के लिए साहित्य जरूरी है समाजिक विज्ञान सामाज के लिए जरुरी है। 

'Sahitya va samajshastra' ke antar sambandh ko spashta kijiye.

Related Posts

Post a Comment