M.A. hindi private final year Tenth paper (पत्रकारिता प्रशिक्षण) 20 प्रश्न उत्तर

M.A. (Final) Examination, 2022

HINDI

Paper Tenth

(पत्रकारिता प्रशिक्षण)

 6. अति संक्षेप में उत्तर दीजिये (कोई बीस)


(1) 'समाचार सुधावर्षण' नामक दैनिक समाचार पत्र (रविवार छोड़कर) का प्रकाशन किस वर्ष आरंभ हुआ था? 

उत्तर - समाचार सुधावर्षण नामक दैनिक समाचार पत्र (रविवार छोड़कर) का प्रकाशन सन 1854 में आरम्भ हुआ था। 


( 2 ) हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में पं. युगल किशोर शुक्ल का नाम क्यों महत्वपूर्ण है? 

उत्तर - हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में पं. युगल किशोर शुक्ल का नाम महत्वपूर्ण है क्योंकि पंडित युगल किशोर शुक्ल ने ही 30 मई, सन 1826 को प्रथम हिंदी समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन आरम्भ किया था। 


(3) 'उदन्त मार्तण्ड' का प्रकाशन किस शहर से आरंभ हुआ था?

उत्तर - उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन कलकत्ता शहर से आरम्भ हुआ था। 


(4) महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित किसी एक समाचार पत्र या पत्रिका का नाम लिखिए।

उत्तर - महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित किसी एक समाचार पत्र या पत्रिका का नाम यंग इंडिया साप्ताहिक पत्रिका है। 


(5) 'द कॉमन मैन' (The Common Man) एवं 'यू सेड इट' (You Said it ) नामक कार्टून के रचयिता का नाम लिखिए।

उत्तर - द कॉमन मैन एवं यू सेड इट नामक कार्टून के रचयिता का नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी लक्षमण है (संक्षेप में आर.के.लक्षमण)


(6) हिंदी की सुप्रसिद्ध पत्रिका 'सरस्वती' का पहला अंक कब प्रकाशित हुआ?

उत्तर - हिंदी की सुप्रसिद्ध पत्रिका 'सरस्वती' का पहला अंक जनवरी 1900 को प्रकाशित हुआ। 


(7) महावीर प्रसाद द्विवेदी के पश्चात् 'सरस्वती' पत्रिका के संपादक का दायित्व, छत्तीसगढ़ के किस साहित्यकार को सौंपा गया?

उत्तर - महावीर प्रसाद द्वेदी के पश्चात 'सरस्वती' पत्रिका के सम्पादक का दायित्व, छत्तीसगढ़ के साहित्यकार श्री पदुमलाला पुन्नालाल बख्शी को मिला। 


(8) प्रेस एवं पुस्तक पंजीयन अधिनियम' भारत में सर्वप्रथम कब बनाया गया?

उत्तर - प्रेस एवं पुस्तक पंजीयन अधिनियम' भारत में सर्वप्रथम सन 1867 में बनाया गया था तथा इसमें संशोधन जुलाई सन 1956 में किया गया था। 


(9) प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया' का गठन कब हुआ? 

उत्तर - प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया का गठन 4 जुलाई 1966 को हुआ था। 


(10) 'प्रसार भारती का गठन 1997 की किस तारीख को किया गया?

उत्तर - प्रसार भारती का गठन सन 1997 में 23 नवंबर को किया गया था। 


(11) भारत में इंटरनेट सेवाओं का आरंभ कब हुआ?

उत्तर - भारत में इंटरनेट सेवाओं का आरम्भ 15 अगस्त 1995 को हुआ था। 


(12) मैसूर के महाराजा ने मैसूर राज्य की ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के लिए क्या नाम रखा था, जिसे स्वतंत्रता के पश्चात् भारत सरकार ने अपना लिया?

उत्तर - कृपया अन्य प्रश्न देखें इसका उत्तर हमारे पास अभी उपलब्ध नहीं है। 


(13) भारत में टेलीविजन का आरंभ कब हुआ?

उत्तर - भारत में टेलीविजन का आरम्भ 15 सितंबर 1959 को हुआ था। 


( 14 ) भारत में रंगीन टेलीविजन का प्रसारण कब आरंभ हुआ?

उत्तर - भारत में रंगीन टेलीविजन का प्रसारण 25 अप्रैल 1982 को हुआ। 


( 15 ) दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय सोप ऑपेरा 'हम लोग' का प्रसारण कब आरंभ हुआ था? 

उत्तर - दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय सोप ऑपेरा 'हम लोग' के प्रसारण का आरम्भ 7 जुलाई 1984 को हुआ था। 


(16) दानिश सिद्दीकी को फोटो पत्रकारिता के लिए कौन सा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था? 

उत्तर - दानिश सिद्दीकी को फोटो पत्रकारिता के लिए पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त हुआ था। 


(17) 'रायटर्स' किस देश की समाचार एजेंसी है?

उत्तर - रायटर्स ब्रिटेन देश की समाहकार एजेंसी है। 


(18) 'जनसत्ता' के पहले संपादक का नाम लिखिए।

उत्तर - जनसत्ता के पहले सम्पादक का नाम प्रभाष जोशी है। 


(19) धर्मवीर भारती ने किस साप्ताहिक पत्रिका का संपादन किया था?

उत्तर - धर्मवीर भारती ने धर्मयुग नामक साप्ताहिक पत्रिका का सम्पादन किया था। 


(20) फोर्ट विलियम कॉलेज द्वारा भारत में छापाखाना (प्रिंटिंग प्रेस) किस शहर में स्थापित किया गया?

उत्तर - अन्य प्रश्न देखें इसका उत्तर हमें नहीं पता। 


(21) 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस क्यों मनाया जाता है?

उत्तर - 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन सन 1826 को कलकत्ता में भारत का पहला हिंदी अखबार निकला था। 


(22) 3 मई को 'अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस' (World Press Freedom Day) मनाने का निर्णय किसके द्वारा लिया गया?

उत्तर - उपर्युक्त दिवस मनाने का निर्णय संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा लिया गया था। 


(23) भारतीय कॉमिक्स पुस्तक के चरित्र 'चाचा चौधरी की रचना किस कार्टूनिस्ट ने की थी?

उत्तर - भारतीय कॉमिक्स पुस्तक के चरित्र चाचा चौधरी की रचना कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा ने की थी।

 

(24) 'चंदामामा' एवं 'नंदन' पत्रिका किस वर्ग से संबंधित हैं?

उत्तर - चंदामामा एवं नंदन पत्रिका बाल पत्रिका वर्ग से संबंधित है। 

Related Posts

Post a Comment