छत्तीसगढ़ की पूर्वी-सीमा की बोली क्या है?

1. छत्तीसगढ़ की पूर्वी-सीमा की बोली क्या है? उत्तर - 'खल्टाही' छत्तीसगढ़ की पूर्वी सीमा की बोली है।

ग्रियर्सन ने छत्तीसगढ़ी का विभाजन किन रूपों में किया है?

1. ग्रियर्सन ने छत्तीसगढ़ी का विभाजन किन रूपों में किया है? उत्तर - ग्रियर्सन ने छत्तीसगढ़ी का विभाजन क्षेत्रीय आधार पर लरिया या खल्टाही और सरगुजिया तथा जातीय आधार पर सदरी, कोरबा, बैगानी रूपों में किया…

छत्तीसगढ़ी के अन्य दो नाम बताइये।

1. छत्तीसगढ़ी के अन्य दो नाम बताइये।  उत्तर - छत्तीसगढ़ी के अन्य दो नाम इस  प्रकार हैं - महाकौसल  दक्षिण कौसल।

विक्रमविलास के रचनाकार कौन हैं?

1. विक्रमविलास के रचनाकार  कौन हैं?  उत्तर - विक्रमविलास के रचनाकार रेवाराम जी हैं।

छत्तीसगढ़ी गद्य का रूप कहाँ के शिलालेख में मिलता है?

1. छत्तीसगढ़ी गद्य  का  रूप कहाँ के शिलालेख में मिलता है? उत्तर - छत्तीसगढ़ी गद्य का रूप दंतेवाड़ा के शिलालेख में मिलता है।

छत्तीसगढ़ी व्याकरण के प्रथम लेखक कौन हैं?

1. छत्तीसगढ़ी व्याकरण के प्रथम लेखक कौन हैं? उत्तर - छत्तीसगढ़ी व्याकरण के प्रथम लेखक श्री हीरा लाल काव्योपाध्याय हैं।

रतनपुर क्यों प्रसिद्ध है?

1. रतनपुर क्यों प्रसिद्ध है? उत्तर - छत्तीसगढ़ पर सर्व्रप्रथम मुसलमानों का आक्रमण रतनपुर के राजा बाहरेन्द्र के काल में सन 1536 ई. में हुआ था। जिसकी वजह से रतनपुर प्रसिद्ध हुआ है।