के. जी. शंकर पिल्लै की महत्वपूर्ण रचनाओं की चर्चा कीजिये।

1. के. जी. शंकर पिल्लै की महत्वपूर्ण रचनाओं की चर्चा कीजिये। 

उत्तर - यहां पर के. जी. शंकर पिल्लै की कोच्चि के दरख्त में संकलित तीन कविताओं धोबी, अयोध्या और प्रतीक्षा की चर्चा की गई है -

1. धोबी - इस कविता में धोबी कौन है? कोई साधारण सामान्य धोबी नहीं है, लेकिन है धोबी ही जो कवि की लाल किनारी वाली सफेद धोती को साफ करने की चेष्टा कर रहा है, जिसकी किनारी से लाल रंग छूट-छूट कर पूरी धोती को लाल किये दे रहा है। यह चकित इस बात पर है कि धोते-धोते किनारी तो फीकी पड़ती जा रही है, लेकिन रंग छूटने से बाज नहीं आता। 

2. अयोध्या - कवि की अयोध्या में एक पेड़ के नीचे खड़ी हुई उर्मिला जो करीने से सजी पत्तियों से लदे पेड़ के नीचे खड़ी है जिसकी आँखें गीली हैं और याद कर रही है कुछ या न जाने किसकी सुहावने जंगलों में आग लग गई है जहाँ हाथियों के मस्तक पर खून रिसने लगा है। शिलाएं टूटने लगी हैं और गाँवों से निकलकर काले विलाव शहरों को घेरने लगे हैं। 

3. प्रतीक्षा - इस कविता में कवि प्रतीक्षा करता है इस देश को जला-जलाकर चले जाने वालों के बाद किसी समस्याओं को सुलझाने वाले की। 

K. G. sankara pillai ki mahatvpurn rachna ki charcha kijiye.

Related Posts

Post a Comment