शौरसेनी प्राकृत - हिंदी साहित्य

शौरसेनी प्राकृत

शौरसेनी प्राकृत वह भाषा है जो मथुरा या शूरसेन जनपद में बोली जाती थी।  यह प्राकृत भाषा के पांच प्रमुख भेद के अंतर्गत आने वाला पहला भाषा है।  शौरसेनी प्राकृत मध्यकाल काल में उत्तरी भारत में बोली जाने वाली भाषा है। जो की अब मध्य प्रदेश के अंतर्गत आता है। 

हिंदी भाषा और उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहा इस भाषा का फिर इसके बाद अपभ्रंश का विकास हुआ जिसमें शौरसेनी अपभ्रंश हमें देखने को मिलता है। 

इस प्रकार अपभ्रंश से ही हिंदी भाषा का उद्भव हुआ था। शौरसेनी अपभ्रंश से ही पश्चिमी हिंदी, राजस्थानी, गुजराती का विकास हुआ। 

इसके अंतर्गत बोलियों का भी विकास हुआ जिसमें छत्तीसगढी बोली एक है। छत्तीसगढ़ी साहित्य का इतिहास एवं विकास इससे जुड़ा हुआ है। मागधी प्राकृत भाषा पूर्वी दिशा में और शौरसेनी प्राकृत के शिलालेख उत्तर-पश्चिम दिशा में मिलते हैं।

इन भाषाओं के मिलने से एक और मागधी भाषा का जन्म हुआ जिसे अर्धमागधी भाषा कहा जाता है और अर्धमागधी भाषा से ही वर्तमान छत्तीसगढ़ी भाषा का विकास हुआ है।

शौरसेनी प्राकृत : shaurseni prakrit



Related Post

 मैथिली शरण गुप्त जी का जीवन परिचय 

मैथली शरण गुप्त द्वारा लिखा गया साकेत

आदिकाल से जुड़े प्रश्न उत्तर 

जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय 

हिंदी साहित्य - भक्ति काल का इतिहास

भक्तिकाल के वस्तुनिष्ठ प्रश्न

नाटक - रीढ़ की हड्डी जगदीश चंद्र माथुर

आदिकाल की पृष्ठभूमि एवं परिस्थितियां

प्रयोगवादी एवं प्रगतिवादी काव्य वस्तुनिष्ट प्रश्न

तुलसीदास - रामचरित मानस

रहीम के दोहे क्लॉस 9 वीं

जयशंकर प्रसाद - पुरस्कार कहानी

हिंदी साहित्य का इतिहास

भ्रमर गीत सार : सूरदास के पद 1 से 10 तक 

Related Posts

Post a Comment