विष्णुप्रया, चाँद का मुँह टेढ़ा है, आँगन के पार द्वार, कुकुरमुत्ता सही अनुक्रम

1. विष्णुप्रया, चाँद का मुँह टेढ़ा है, आँगन के पार द्वार, कुकुरमुत्ता इन काव्यकृतियों का सही अनुक्रम क्या होगा.

उत्तर - आपका यह प्रश्न UGC NET 2019 की परीक्षा में पूछा गया था आपके इस प्रश्न उत्तर अर्थात इसका सही अनुक्रम इस प्रकार होगा - कुकुरमुत्ता,विष्णुप्रिया, आँगन के पार द्वार, चाँद का मुँह टेढ़ा है.

आइये थोडा डिटेल में जाने - 

कुकुरमुत्ता इसका प्रकाशन वर्ष 1941 है .

विष्णुप्रिया का प्रकाशन वर्ष 

आँगन के पार द्वार का प्रकाशन वर्ष 1961 है.

चाँद का मुँहटेढ़ा है का प्रकाशन वर्ष 2004 है.

Vishnupriya, chand ka muh tedha hai, aangan ke par dwar, kukurmutta in kavyakritiyon ka sahi anukram kya hoga?

Related Posts

Post a Comment