प्रेमचंद जी के उपन्यासों के प्रकाशन का सही क्रम लिखिए?

1. प्रेमचंद जी के उपन्यासों के प्रकाशन का सही क्रम लिखिए? 

उत्तर - प्रेमचंद जी के उपन्यासों के प्रकाशन का सही क्रम इस प्रकार है -

  1. सेवासदन (सन 1918)
  2. गबन (सन 1928)
  3. कर्मभूमि (सन 1932)
  4. गोदान (सन 1936)

प्रमुख बातें जो हमें याद रखनी चाहिए परीक्षा की दृष्टि से -

1. सेवासदन - सेवासदन उपन्यास को प्रेमचंद ने सन 1916 में उर्दू में लिखा था तब इसका उर्दू नाम सेवासदन नहीं था सेवासदन का उर्दू नाम बाजारे हुस्न था। फिर बाद में सन 1918 को बाजारे हुस्न का अनुवाद हिंदी में किया और इसका नाम सेवासदन रखा। 

सम्बंधित प्रश्न -

1. सेवासदन का उर्दू नाम क्या है?

Premchand ji ke upanyas ka prakashan ka sahi kram likhiye?

Premchand ji ke upanyaso ke prakashan ka sahi kram is prakar hai-

  1. Sevasadan (san 1918)
  2. Gaban (san 1928)
  3. Karmabhoomi (san 1932)
  4. Godan (san 1936)

Related Posts

Post a Comment