आचार्य हजारी प्रसाद द्वेदी द्वारा रचित हिंदी साहित्य के इतिहास का नाम लिखें।

1. आचार्य हजारी प्रसाद द्वेदी द्वारा रचित हिंदी साहित्य के इतिहास का नाम लिखें। 

उत्तर - आचार हजारी प्रसाद द्वेदी द्वारा रचित हिंदी साहित्य के इतिहास का नाम इस प्रकार है उन्होंने तीन ग्रंथ लिखे थे जो की इस प्रकार हैं -

हिंदी साहित्य की भूमिका 

हिंदी साहित्य का आदिकाल 

हिंदी साहित्य। 

यह प्रश्न इस प्रकार से भी पूछा जा सकता है!

2. हजारी प्रसाद द्वेदी की तीन रचनाओं के नाम लिखिए। 

उत्तर - हजारी प्रसाद द्वेदी की तीन रचनाओं के नाम इस प्रकार हैं -

  1. हिंदी साहित्य की भूमिका 
  2. हिंदी साहित्य का आदिकाल
  3. कबीर। 

Aacharya hazari prasad dwivedi dwara rachit hindi sahitya ke itihas ka naam likhiye?

Related Posts

Post a Comment