1. सॉफ्टवेयर क्या है यह किस तरह कार्य करता है?
उत्तर - सॉफ्टवेयर निर्देशों तथा प्रोग्राम्स का वह समूह है जो किसी मशीन जैसे कम्प्यूटर को किसी कार्य विशेष को पूरा करने का निर्देश देता है। यह कोडिंग्स और कमांड भाषा का प्रयोग करके बनाया जाता है। यह दो प्रकार का होता है एक सिस्टम सॉफ्टवेयर और दुसरा प्रोग्राम्स जिसे थर्ड पार्टी द्वारा बनाया जाता है।
यह इस प्रकार काम करता है - यह यूजर को कम्प्यूटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता है, यह कम्युनिकेटर की तरह होता है। सॉफ्टवेयर के बिना कम्प्यूटर हार्डवेयर निर्जीव बक्सा मात्र है।
Software kya hai? yah kis tarah karya krta hai?
Post a Comment