दूरभाष यंत्र क्या है? | What is telephone device?

1. दूरभाष यंत्र क्या है?

उत्तर -जैसे की नाम से पता चलता है दूर अर्थात जो हमारे पास या नजदीक न हो और भाष का अर्थ होता है भाषा या आवाज अर्थात दूर की आवाज को हम तक पहुँचाने वाला यंत्र या मशीन ही दूरभाष यंत्र कहलाता है। 

दूरभाष यंत्र के रूप अभी सिर्फ टेलीफोन को जाना जाता था लेकिन अब मोबाईल जैसे उपकरण के आ जाने से इसकी परिभाषा ही बदल गयी है अब मोबाईल दूरभाष यंत्र के साथ दूरदर्शन यंत्र का काम भी कर देता है। 

दूरभाष यंत्र के उदाहरण के रूप में रेडियो को भी लिया जाता है जिसमें रेडियो नाटक के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जाता था जब दूरदर्शन का अविष्कार नहीं हुआ था।

आगे और भी पोस्ट के अपडेट पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राईब जरुर करे धन्यवाद!

Related Posts

Post a Comment