नाटक क्या है? | What is drama?

 1. नाटक क्या है?

उत्तर - नाटक जैसे की नाम से ही पता चल रहा है ना मतलब नही अटक मतलब रुकावट इस प्रकार इसका समान्य अर्थ होता है जो नही रुकता चलता रहता है जब तक उस वाकया का अंत न हो जाए जो चल रहा है।

नाटक अभिनय का एक बहुत ही सरल माध्यम है जिसमें हम अपने विभिन्न विचारों को अभिनय के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं। नाटक एक दृश्य माध्यम है लोगों तक सुचना पहुँचाने का और संदेश देने के साथ ही जागरूकता फैलाने का नाटकों को पहले चौराहों पर  मनोरंजन के तौर पर या सिख के लिए अभिनीत किया जाता था। 

जब रेडियो का आविष्कार हुआ तब इसे रेडियो नाटक के रूप में भी प्रस्तुत किया जाने लगा इस प्रकार रेडियो नाटक का जन्म हुआ जिसमें श्रव्य माध्यम के सहारे ही नाटक को दृश्य रूप में वर्णित करने का प्रयास किया गया.

हिंदी साहित्य में इसके शुरुआत की बात करें तो भारतेंदु हरिश्चंद्र इसके सूत्रधार माने जाते  हैं जिन्होंने काफी सफल तरिके से इसके विकास में योगदान दिया। उन्होंने कई ऐसे नाटकों पर काम किये जिससे उन्हें बहुत प्रसिद्धि प्राप्त हुई।

Related Posts

Post a Comment