1. चितवा डोंगरी गुफाएं किस जिले में स्थित हैं?
उत्तर - चितवा डोंगरी गुफाएं राजनांदगांव जिले में स्थित हैं।
महत्वपूर्ण बातें :
★ चितवा डोंगरी की गुफाएं मोहला-मानपुर चौकी (पूर्व राजनांदगांव) जिले में स्थित है जो प्रागैतिहासिक कालीन शैल चित्रों के लिए प्रसिद्ध हैं।
★ इस गुफा की खोज भगवान सिंह बघेल एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र ने किया था। वहीं स्थानीय विदों के अनुसार यह गुफा डौंडी (बालोद) के निकट चितवाडोंगरी पहाड़ी पर स्थित है।
★ छत्तीसगढ़ में चितवा डोंगरी के शैल चित्रों की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?
IMG by Khilawan |
Post a Comment