अपभ्रंश शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

1. अपभ्रंश शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(a) भरत, (b) पतंजलि, (c) राजशेखर, (d) भामह

उत्तर - यदि आपका प्रश्न है - अपभ्रंश शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

तो आपके प्रश्न का उत्तर है: पतंजलि, अपभ्रंश शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम पतंजलि ने किया।

जरूरी बातें 

◆ अपभ्रंश शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग पतंजलि के 'महाभाष्य' में मिलता है - ' एकैकस्य शब्दस्य बहुवो अपभ्रंशा: 'अर्थात एक-एक (संस्कृत) शब्द के बहुत से अपभ्रंश हैं।

◆ पतंजलि को योग सूत्र के लेखक के रूप में जाना जाता है यह एक दार्शनिक और संस्कृत के कई ग्रन्थों के रचयिता के रूप में जाने जाते हैं।

◆ इसके जीवन काल को लेकर विद्वानों में मतभेद है क्योंकि इसी नाम से बहुत सारी रचनाएं हमे देखने को मिलती हैं।

◆ विद्वानों द्वारा मान्यता है की इनकी जीवनी ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी तक रही होगी।

◆ मुख्य रूप से ये योग के लिये प्रसिद्ध रहें हैं।

apbhransh shabda ka pryog sarvapratham kisane kiya?

Related Posts

Post a Comment