1. अल्पप्राण और महाप्राण की परिभाषा दीजिये।
उत्तर - जब हम ध्वनि विज्ञान के अंतर्गत व्यजनों के वर्गीकरण करते हैं तो श्वास के आधार पर इसे दो भागों में बांटा जाता है, अल्पप्राण और महाप्राण में इसकी परिभाषा इस प्रकार है -
1. अल्पप्राण - जिन व्यंजनों के उच्चारण में फेफड़ों से आने वाली वायु की मात्रा कम लगती है, उन्हें अल्पप्राण व्यंजन कहते हैं, इसमें प्रत्येक वर्ग का पहला, तीसरा व पाँचवा व्यंजन तथा ड़, य, र, ल, व आते हैं।
2. महाप्राण - जिन व्यंजनों के उच्चारण में फेफड़ों से निकलने वाली श्वास वायु की मात्रा अधिक होती है, उन्हें महाप्राण व्यंजन कहते हैं; जैसे - प्रत्येक वर्ग का दुसरा व चौथा व्यंजन तथा श, ष, स, ह आते हैं।
Alppran aur mahapran ki paribhasha dijiye.
Post a Comment