1. कम्प्यूटर की उपयोगिता।
उत्तर - कम्प्यूटर की उपयोगिता - कम्प्यूटर अपने उतपत्ति के कुछ वर्षों के अंदर ही अपनी स्थिति इतनी मजबूत बना ली है कि मनुष्य को इसे लगभग हर क्षेत्र में उपयोग में लाने के विषय में सोचना ही पड़ता है।
बालक से लेकर वृद्धों तक कम्प्यूटर की सेवा का विस्तार हो रहा है, कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कम्प्यूटर की उपयोगिता का अध्ययन निम्नलिखित बिंदुओं के अंतर्गत किया जा सकता है -
- शिक्षा के क्षेत्र में
- कार्यालयीन कामकाज में
- संचार के क्षेत्र में
- वैज्ञानिक अध्ययन में
- उद्योग जगत में
2. कार्यालयीन कामकाज में - आज कम्प्यूटर के आ जाने कार्यालयीन कामकाज बहुत ही आसान हो गया है अब आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता नहीं होती। सीधे प्रिंट करके उसमें साइन करके दिया जा सकता है।
3. संचार के क्षेत्र में - कम्प्यूटर आज मुख्य रूप से सुचना का माध्यम बना हुआ है कम्प्यूटर के माध्यम से एक खबर को दूसरे तक पहुंचाना होता है।
4. वैज्ञानिक अध्ययन में - कम्प्यूटर का सबसे ज्यादा यूज विभिन्न प्रकार के शोधों में डाटा को एक वैज्ञानिक से दूसरे वैज्ञानिक तक पहुंचाया जा सकता है।
5. उद्योग जगत में - हर किसी कारखाने की बात करें तो यह सभी जगह एक काम अवश्य करता है वो है हिसाब किताब का और डाटा को सेव करने के लिए रखा जाता हूँ। आदि।
Computer ki upyogitaa
Post a Comment