जनसंचार में विज्ञापन के महत्व को बताइये।

1. जनसंचार में विज्ञापन के महत्व को बताइये। 

उत्तर - जनसंचार में विज्ञापन के महत्व इस प्रकार हैं - 

पत्रकारिता एवं जनसंचार के आधुनिक युग में विज्ञापन पत्रकारिता की रीढ़ की हड्डी बन गयी है जिस तरह एक व्यक्ति रीढ़ की हड्डी के बीना खड़ा नहीं रह पाता उसी तरह पत्रकारिता जगत में किसी भी समाचार-पत्र, पत्रिका का जनसंचार माध्यम का विज्ञापन के बिना चलना असंभव हो गया है। इसलिए कुछ विद्वानों का कहना है की विज्ञापन पत्रकारिता व् जनसंचार माध्यमों की बैकबोन है। आजकल पत्रकारिता जगत में जो क्रान्ति आयी है उसमें विज्ञापन की बहुत बड़ी भूमिका है। समाचार पत्र-पत्रिकाओं व् जनसंचार माध्यमों (टी.वी. रेडियो आदि।) के लिए विज्ञापन आय के सबसे बड़े स्त्रोत हैं। पत्रकारिता में विज्ञापन के महत्व को देखते हुए। 

निष्कर्ष - आज किसी भी वस्तु सेवा या विचार को आगे बढ़ाने के लिए विज्ञापन को एक सहारा बनाया जाता है। आज का युग यो भी विज्ञापन का युग है। किताबों से लेकर पत्रिकाओं तक सड़क से लेकर घर तक और संचार के तमाम साधनों  में विज्ञापन ही विज्ञापन नजर आते हैं। 

Jansanchar me vigyapan ke mahatva ko bataiye.

Related Posts

Post a Comment