समाचार-पत्र के उद्देश्य।

1. समाचार-पत्र के उद्देश्य। 

उत्तर - समाचार-पत्र के उद्देश्य - वस्तुतः समाचार पत्रों का मूल उद्देश्य मानव-कल्याण है किन्तु जब हम स्वार्थवश इस उद्देश्य को भूलकर इनके द्वारा अपने संकीर्ण उद्देश्यों को पूरा करना चाहते हैं तो उनसे लाभ के स्थान पर हानि होती है। 

समाचार-पत्रों का उद्देश्य होता है मानवता एवं समाज तथा राष्ट्रविरोधी किसी भी समाचार को कभी प्रकाशित न करें। 

कभी ऐसे समाचार प्रकाशित न करे जिससे जनता द्विगभ्रमित हो और उसका नैतिक और चारित्रिक पतन हो। 

यदि समाचार पत्र अपने उत्तरदायित्व और उद्देश्य का ईमानदारी के साथ निर्वाह करे तो निश्चय ही इनका भविष्य उज्ज्वल है। 

samachar-patra ke uddeshya.

Related Posts

Post a Comment