Social Media Business क्या होता है?

Hello and welcome आपका स्वागत है यार एक नए पोस्ट में इस पोस्ट में हम आगे बात करने वाले हैं। Social media business idea के बारे में सोशल मीडिया बिजनेस आइडिया क्या होता है? और इस बिजनेस आइडिया का उपयोग करके आप पैसे कैसे कमा सकते हैं? अंत में जान रहे होंगे।

तो सबसे पहले आइये जानते हैं, कि सोशल मीडिया होता क्या है? और इसका यूज आप अपने बिजनेस में किस प्रकार कर सकते हैं?

social media business
Social media is very important for business


 सोशल मीडिया क्या है?

 तो यार सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म या जगह है इंटरनेट में, जहां पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों, अरबों लोग आज के दिन में एक दूसरे से Connected हैं। जुड़े हुए हैं। एक ऐसा प्लेटफार्म जहां पर लोग हर दिन Photos, Videos और बहुत सारी जानकारियां आपके साथ Share करते हैं।

उदाहरण के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा यार Facebook एक ऐसा Plateform है जिसमें आज के दिन में 2.7 बिलियन से लेकर 3 बिलियन तक के लोग यहां पर हर दिन Active रहते हैं।

पूरे विश्व की अगर हम जनसंख्या की बात करें तो पूरे विश्व की जनसंख्या लगभग 7 बिलियन के करीब है। जिसमें से 3 बिलियन User जो है Social Media का Use करती है वह भी अकेले फेसबुक का तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि फेसबुक के अलावा और भी बहुत सारे जो प्लेटफार्म हैं उस पर कितने यूजर होंगे।

अगर बात करें और किसी प्लेटफार्म की तो सबसे ज्यादा Popular Plateform Instagram है और इसके अलावा Twitter, Snapechat, LinkedIn, Pinterets और भाई साहब बात करें Youtube की तो तबाही है यार। तो यह है सोशल मीडिया के Example है इससे आप समझ सकते हैं कि सोशल मीडिया होता क्या है?

यहां यार हम बात कर रहे हैं, Social Media Business के बारे में जिसमें हमें कुछ इन्वेस्ट नहीं करना है। हम चाहते हैं कि हम किसी का काम करके उसके थ्रू पैसा कमाए।

सोशल मीडिया बिजनेस किसके लिए है?

 सोशल मीडिया का उपयोग हम खुद के लिए और दूसरों के लिए करते हैं। लेकिन इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं, तो यहां पर हम बात कर रहे हैं यार अपने लिए एक ऐसा सोशल मीडिया बिजनेस बनाने की जिसके माध्यम से हम आगे चल के बहुत सारा पैसा सोशल मीडिया का यूज करके कमा सकते हैं। लेकिन दूसरों के लिए हम यूज करेंगे सोशल मीडिया के इन्हीं प्लेटफॉर्म का जिससे हम पैसे कमा सकें। 

तो सोशल मीडिया बिजनेस उन सभी के लिए है जो करना चाहते हैं जो इंटरेस्टेड हैं जिनको कुछ पता है सोशल मीडिया के बारे में और जो कमाना चाहते हैं तो चल मीडिया के माध्यम से बहुत सारे पैसे।

 Social media business कैसे चालू करें?

 Social media business को चालू करने के लिए आपको कुछ ज्यादा Investment करने की जरूरत नहीं है। मैं तो कहता हूं कि आपको ₹1 रूपये भीपैसे लगाने की जरूरत नहीं है।

 अभी हमारा 17 business idea Hindi का सीरीज चल रहा है यार जिसमें हम उन सभी Business Ideas के बारे में बात कर रहे हैं जो हमने अपने उस पोस्ट में बताया हुआ है और डिटेल से जान रहे हैं कि कैसे हम उसमें बताये गए एक-एक बिजनेस को अच्छे से कर सकते हैं। यह हमारा सातवां नंबर का बिजनेस आइडिया है।

जिसको आप बिल्कुल जीरो इन्वेस्टमेंट से चालू कर सकते हैं आपके पास मोबाइल रहना चाहिए। और आज के समय में हर किसी के पास होता है जिसमें इंटरनेट कनेक्शन होता ही है। लगभग सभी सोशल मीडिया पर यूज किया जा सके ऐसा मोबाइल आपके पास होना चाहिए और उससे आप सोशल मीडिया को हैंडल कर सकते हैं। अपने और किसी और के जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

  इसके लिए कुछ स्टेप्स हैं और इन स्टेप्स को फॉलो करें और अपने लिए सोशल मीडिया बिजनेस चालू करें-

  • अगर आप खुद के लिए सोशल मीडिया बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ऐसा होना चाहिए यार जिसे आप सोशल मीडिया के माध्यम से बेच रहे हो या उस सर्विस को आप दे रहे हो। सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया का सर्विस देना अच्छी बात है। 
  • बिजनेस के हिसाब से आपको कोई भी एक या दो से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करना है जहां पर आप Comfortable हो। कोई एक भी चलेगा मल्टीपल ज्यादा पहुंच बनाने के लिए। 
  • अगर आप दूसरे के लिए सोशल मीडिया बिजनेस करना चाहते हैं तो ऐसा क्लाइंट ढूंढें जो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को दूसरों को बेचना चाहता है और उसे बेचने में आप मदद कर सकते हैं।
  • आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी जानकारी होनी जरूरी है और जो जो अभी ट्रेंडिंग में चल रहे हैं, नए-नए जो फीचर सोशल मीडिया में आ रहे हैं उनके बारे में अवेयर रहना या अपडेटेड रहना जरूरी है।
  • Photo Editing आपको आना चाहिए क्योंकि आजकल लगभग सभी सोशल मीडिया में Photos Use होते हैं।
  • Content writing थोड़ी बहुत आपको आनी चाहिए लोगों को इंगेज करने के लिए।
  • सोशल मीडिया बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको सोशल मीडिया के बारे में लोगों को बताना आना चाहिए उनको Influence करने की काबिलियत आपमें होनी चाहिए।
  • social media business में आप एक बतौर और मैनेजर के रूप में काम कर सकते हैं अगर आपको अच्छा आता है तो आप एक Team Build कर सकते हैं और टीम के माध्यम से बहुत सारा पैसा आप कमा सकते हैं।

 टीम कैसे बनाएं?

  • टीम बनाने के लिए यार आपको कौन कौन सा काम करवाना है उस हिसाब से आप लोगों का चयन करें जैसे की वीडियो एडिट कराने हैं तो उसके लिए एक वीडियो एडिटर हायर कर सकते हैं।
  • अगर आपको कुछ कांटेक्ट लिखना है फेसबुक में हो या फिर ट्विटर में, ट्विटर पर लगभग 240 वर्ड के आप कांटेक्ट लिखकर शेयर कर सकते हैं तो इसके लिए कंटेंट राइटर भी आप हायर कर सकते हैं। 
  •  एक ऐसा व्यक्ति रख सकते हैं जो आपके सभी क्लाइंट, उनके अकाउंट को देखें उनके Social Media Reach को देखे, कि कहां तक ऑडियंस पहुंच रहे हैं और कहां तक आपके पोस्ट पहुंच रहे हैं और कितने क्लिक्स आ रहे हैं। इंगेजमेंट कितना है? 
  • यह सभी को देखें और आपकी टीम को बताएं कि आप और क्या कर सकते हैं ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए तो उसके लिए भी आप एक आदमी हायर कर सकते हैं।
  • यदि आप अभी अकेले हैं तो शुरुआत यार आपको अकेले ही करनी होगी। आगे चलकर जो मैंने बताया है टीम कैसे बनानी है और उसमें लोगों को हायर कैसे करनी है तो वह आप आगे चलकर करेंगे जब आप ज्यादा लोगों तक पहुंच रहे होंगे और ज्यादा क्लाइंट आपके पास होंगे। 

ठीक है और इसके साथ ही अपना खुद का भी Business इसके माध्यम से आप कर सकते हो तो कैसा लगा यार पोस्ट आप कमेंट सेक्शन में तो नहीं बता सकते क्योंकि कमेंट सेक्शन यहां पर नहीं दिया गया है। 

इसलिए आप मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से बता सकते हैं सोशल मीडिया के लिंक मैंने नीचे दे दिया है तो जाओ यार लिखो और ऐसे ही अमेजिंग पोस्ट पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लो। 

धन्यवाद! 

Connect With Me on Facebook!

Related Posts

Post a Comment