भ्रमर गीत क्या है?
उत्तर - भ्रमर गीत का आरम्भ सूरदास की रचना भ्रमर गीत से माना जाता है, जिसमें की उन्होंने भ्रमर को आधार बनाकर गोपियों के माध्यम से कृष्ण और उद्धव की हंसी ठिठोली के माध्यम से आलोचना की है उपहास किया है।
भ्रमर गीत का एक और अर्थ होता है, भौरों के गुंजन से उत्पन्न गीत यहां पर गोपियों ने उद्धव को भौरा कहा है।
bhramar geet kya hai?
Post a Comment