1. महाविद्यलय क्या है?
उत्तर - आपका प्रश्न है महाविद्यालय क्या है? तो सरल भाषा में इसका जवाब यहीं है की कॉलेज को ही हिंदी में महाविद्यालय कहा जाता है।
इसके पहले हमने एक पोस्ट लिखा था सरायपाली महाविद्यालय में प्रायोजित विषयों के बारे में यदि पढ़ना चाहें तो जरूर पढ़ें आइये जाने कुछ और महाविद्यालय के संबंध में ख़ास बातें।
यह विश्वविद्यालय की एक शाखा होती है जिसमें अध्यापन का कार्य कराया जाता है आजकल एक विश्वविद्यालय के बहोत सारे महाविद्यालय बनाये जा रहे हैं।
इन महाविद्यालय में आपके पढ़ने की शुरुआत सीधे नहीं होती आप 12 वीं पास होने के बाद ही इनमें जा सकते हैं।
आज के पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं अगले पोस्ट में और नई जानकारियों के साथ तब तक शेयर करते रहो।
Post a Comment