अनुवादक किसे कहते हैं - What is a translator?

 1. अनुवादक किसे कहते हैं

उत्तर :

        अनुवादक हिंदी साहित्य में ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं में भी होते हैं, अनुवादक जिसको अंग्रेजी में ट्रांसलेटर कहा जाता है। एक भाषा का दूसरी भाषा में रूपांतरण अनुवाद कहलाता है तथा इस प्रकार रूपांतरण का कार्य करने वाला अनुवादक कहलाता है। 

अनुवादक का कार्य ही होता है एक भाषा को दूसरी भाषा में बदलकर बताना या लिखना। वैसे हिंदी साहित्य में अनुवादक प्रायः लेखक ही ज्यादा मिलेंगे जिन्होंने अंग्रेजी में लिखे नाटकों, निबंधों का अपनी भाषा हिंदी में अनुवाद किया है। 

अनुवादक के गुण की बात करें तो एक अच्छे अनुवादक में बहुत सारे गुण होते हैं। एक अनुवादक अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद आसानी से कर सकता है उसे दोनों भाषाओ का ज्ञान होना उतना ही जरुरी है जितना की अपने विशिष्ट भाषा का ज्ञान उसे होता है। 

Related Posts

Post a Comment