1. समाचार पत्र लेखन क्या है
उत्तर - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम बात करने वाले हैं समाचार-पत्र लेखन के बारे में जिसमें प्रश्न है : समाचार पत्र लेखन क्या है?
आइए थोड़ा सा डिटेल में जानते हैं और यदि आप पहली बार हमारे में आये हैं तो आपको थोड़ा विस्तार में बता दूं बहुत ही कम शब्दों में मैं यहां विवरण उपलब्ध करा रहा हूँ डिटेल में जानने के लिए हमने एक और पोस्ट लिखा है उसे पढ़ सकते हैं, चलिए शुरू करते हैं-
Image by khilawan |
सबसे पहले समाचार को डिटेल में जाने आखिर
◆ समाचार क्या है?
मुख्य रूप से हमारे आसपास के लोगों के द्वारा समाचार शब्द सुनते ही अखबार की याद आती है और लोग अखबार को ही समाचार समझते हैं।
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अखबार को समाचार पत्र कहें आप इसे कह भी सकते हैं लेकिन यह समाचार नहीं है अखबार है इसे अखबार ही कहें।
समाचार का सन्धि विच्छेद करके देखने पर पता चलता है कि सम+अचार = समाचार अर्थात समान रूप से आचरण करने वाला समाचार है।
या कहें किसी भी प्रकार की सूचना को आपतक पहुंचाने के लिए जो भी माध्यम उपयोग में लाया जाता है उसे समाचार कहते हैं।
समाचार किसी भी माध्यम से आपतक पहुंचाया जा सकता है आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग इंटरनेट का किया जा रहा है जिसमें मोबाइल फोन भी अहम भूमिका निभा रहा है।
पहले जमाने में समाचार पहुँचाने के पत्र का उपयोग किया जाता था अब भी किया जाता है लेकिन बहुत कम।
अब आइए जानें पत्र के बारे में
◆ पत्र क्या है?
पत्र किसी भी प्रकार के संदेश को या खबर को एक आदमी से दूसरे आदमी तक पहुंचाने का माध्यम है जिसमें एक आदमी पत्र लिखता है और दूसरा आदमी उसे डाक के माध्यम से प्राप्त करता है।
बीच में इन पत्रों को एक दूसरे तक पहुचाने का काम डाकिया के द्वारा किया जाता है।
जो पत्र को पोस्ट ऑफिस में डालने के बाद उसे निकाल कर पत्र में लिखे पते पर छोड़ने का काम करता है।
आइए जाने लेखन के बारे में
◆ लेखन क्या है?
लेखन लिखने की कला को ही लेखन कहा जाता है। यह कई प्रकार की हो सकती है लिखने के सुव्यवस्थित और सुसंस्कृत तरीकों को ही लेखन कहा जाता है।
यह एक कला है जिसे प्रयोग कर सुधारा और निखारा जा सकता है। अपने तरफ से किसी भी बात को लिखकर प्रस्तुत करना ही लेखन है।
अब फाइनली आपके मुख्य प्रश्न के उत्तर में आते हैं आपका प्रश्न है -
★ समाचार पत्र लेखन क्या है?
समाचार पत्र में लेखन का कार्य करना ही समाचार पत्र लेखन कहलाता है।
सरल से सरल भाषा में इसे समझाने की कोशिश करता हूँ समाचार पत्र में लिखने की कला लेखन कहलाती है।
इस प्रकार आपके प्रश्न का जवाब मिल गया होगा उम्मीद करता हूँ आपको समझ में थोड़ा बहुत तो आया होगा।
पढ़ते रहिए आगे बढ़ते रहिए धन्यवाद!🙏
Post a Comment