saket kiski rachna hai

 1. साकेत किसकी रचना है?

उत्तर - साकेत मैथिलीशरण गुप्त की रचना है जिसकी रचना वैदर्भी काव्यात्म गीति शैली में की गई है।

अब थोड़ा विस्तार से जानते हैं इनकी इस रचना के बारे में

◆ साकेत मैथिलीशरण गुप्त द्वारा रचित महाकाव्य है। जिसकी रचना उन्होंने 1931 में की थी तथा

◆ मैथिलीशरण गुप्त जी को उनकी रचना साकेत के लिए सन 1932 को मंगलाप्रसाद पारितोषिक पुरस्कार भी दिया गया था।

● अभी के समय में प्रकाशित पुस्तक की बात करें तो इस पुस्तक को 25 सितंबर 2005 में प्रकाशित किया गया था जिसमें कुल 288 पेज हैं।

◆ यह मैथिलीशरण गुप्त जी की अमर कृति है, जिसकी रचना उन्होंने वैदर्भी काव्यात्मक गीति शैली में की है। 

◆ इस रचना के माध्यम से उन्होंने श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के विरह का वर्णन किया है।

◆ मैथिलीशरण गुप्त की रचना साकेत को पढ़ने पर हमें मालूम होता है कि उन्होंने बड़े ही मार्मिक और गहरी मानवीय संवेदनाओं और भावनाओं से ओत-प्रोत होकर इसकी रचना की है।

◆ साकेत की रचना में उन्होंने हालांकि राम का वर्णन भी किया है लेकिन इसे पढ़ने पर हमें मालूम होता है कि इसके केंद्र में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के विरह का वर्णन है।

◆ साकेत में मैथिलीशरण गुप्त जी ने लक्ष्मण और उर्मिला के दाम्पत्य जीवन का हृदय स्पर्शी प्रसंग और उर्मिला के विरह दशा का अत्यंत ही मार्मिक चित्रण किया है।

◆ इसके साथ ही साकेत में मैथिलीशरण गुप्त ने कैकेयी के पाश्चाताप को भी प्रस्तुत करने का प्रयास किया है और इसे प्रस्तुत करके उन्होंने उसके चरित्र का मनोवैज्ञानिक और उज्ज्वल पक्ष प्रस्तुत करने की कोशिश की है।

अन्य प्रश्न लिंक पर क्लिक करें और जानें -

◆ 'साकेत' में 'साकेत' का अर्थ क्या है?

◆ "मुझे फूल मत मारो, मैं अबला बाला वियोगिनी, कुछ तो दशा विचारो", ये पंक्तियाँ 'साकेत' के किस सर्ग में है?

◆ "साकेत" के नवम सर्ग में कितने प्रकार के गीत मिलते हैं?

◆ 'साकेत' का कौन-सा सर्ग एम. ए. के पाठ्यक्रम में है?

◆ 'साकेत' की नायिका कौन है?

◆ 'साकेत' के नवम सर्ग के अनुसार उर्मिला उपवन में क्या खुलवाने को अपनी सखी से कहती है?

◆ 'साकेत' के नवम सर्ग के अनुसार चित्रकूट-पर्वत पर कितने जीवन विहार करते हैं?

◆ 'साकेत' के नवम सर्ग में किसका विरह वर्णन है?

◆ 'साकेत' के रचयिता कौन हैं?

◆ 'साकेत' नामक महाकाव्य किस काल की रचना है?

◆ 'साकेत' में सबसे बड़ा सर्ग कौन-सा है?

◆ इनमें से कौन सा गीत साकेत का है?

◆ साकेत का कौन-सा सर्ग उर्मिला विरह वर्णन से संबंधित है?

◆ साकेत का नामकरण किस आधार पर किया गया?

◆ साकेत का प्रकाशन कब हुआ था?

◆ साकेत की रचना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

◆ साकेत की रचना का मूल उद्देश्य क्या है?

◆ साकेत की रचना किस काल में हुई?

◆ साकेत में कितने सर्ग हैं?

◆ साकेत में किसके चरित्र को नवीन एवं मनोवैज्ञानिक आधार पर चित्रित किया गया है?

◆ साकेत' में किसकी विरह-वेदना को विशेष महत्व दिया गया है?

◆ 'साकेत' किस भाषा में रचित है?

आपको जानकारी अच्छी लगी तो कृपया कमेंट जरूर करें इससे हमें मोटिवेशन मिलता है धन्यवाद।🙏

● Maithilisharan gupt ka jivan parichay

saket kiski rachna hai

Related Posts

Post a Comment