1. देवनागरी लिपि क्या है?
उत्तर :
देवनागरी लिपि की शुरुआत की बात करें तो यह सबसे पहले हमें संस्कृत भाषा में प्रयोग किये जाने को सुनने को मिलता है।
पर ऐसा नहीं है इसका विकास ब्राम्ही से हुआ है। इस लिपि में कुल 52 अक्षर होते हैं जिसमें 11 स्वर वर्ण और 41 व्यंजन वर्ण शामिल हैं।
हिंदी साहित्य में भी इसका उपयोग किया जाता है। इस पर हमने डिटेल में पोस्ट लिखा हुआ है आप चाहें तो पढ़ सकते हैं। जिसे हमने नाम दिया है क्लिक करें और पढ़ें - वर्ण विचार किसे कहते हैं - varn vichar in hindi
इससे जुड़े अन्य प्रश्न उत्तर
Post a Comment