Lata Mangeshkar Passes Away Short Biography in Hindi

Lata Mangeshkar Passes Away

 सुर सम्राज्ञी लता जी नहीं रहीं उन्होंने मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में आखरी साँस ली। 

लता मंगेशकर की आठ जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

लता दीदी को कोरोना के साथ साथ निमोनिया भी था वे आई सी यू में भर्ती रहीं। 

डॉक्टर्स ने की दिन तक उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 में मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। 

उन्होंने 13 साल की छोटी उम्र से गाना गाना शुरू किया। 

80 साल के अपने करियर में लता मंगेशकर ने 50000 से ज्यादा गाने गाये। 

आज 06 फरवरी 2022 को भारत ने आवाज की दुनिया का अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया है। 

लता मंगेशकर अलविदा आपकी आवाज ही पहचान थी है और रहेगी। 

question field hindi की तरफ से सत सत नमन भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें !


लता मंगेशकर मधुर मुस्कान

अपलक निहारती लता जी 

चिंतनशील में लता जी 

OM SHANTI Lata Mangeshkar...



Related Post

Related Posts

Post a Comment