आपकी कक्षा की अनुशासनहीनता एवं अभद्र व्यवहार के कारण आपके अध्यापक आपकी कक्षा से बहुत नाराज हैं। आप सारी कक्षा की ओर से किए गए दुर्व्यवहार क्षमा मांगते हुए एक पत्र लिखिए।
उत्तर -
सेवा में,
कक्षाध्यापक,
शा. उ. मा. वि. माना कैंप,
रायपुर (छ.ग.)|
विषय - हमारी कक्षा बारहवीं 'बी' की ओर से किए गए दुर्व्यवहार के लिए क्षमा मांगने हेतु पत्र।
महोदय,
विनय निवेदन है कि हम कक्षा बारहवीं के समस्त छात्र समय-समय पर कक्षा में अनुशासनहीनता एवं अभद्र व्यवहार कर बैठते हैं, इसका हम सभी छात्रों को बेहद अफसोस है। भविष्य में हम इन गलतियों को कभी नहीं दोहराएंगे।
हम सभी छात्र आपको विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में हम लोग हमेशा अनुशासित रहकर विद्यालय के समस्त नियमों का पालन करेंगे।
आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप हमारी गलतियों को नजरअंदाज कर हमें माफ कर देंगे।
धन्यवाद!
दिनांक 01.08.2021
विनीत
कक्षा बारहवीं 'बी' के समस्त छात्र
टीप : उपर्युक्त पत्र में जो स्थान प्रयुक्त और नाम प्रयुक्त किये गए हैं उन्हें अपने हिसाब से परिवर्तन करके लिखें।
in hindi letter writing post links below
- साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र
- स्थानांतरण आवेदन पत्र कैसे लिखे
- अंकसूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।
- ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिलाधीश को पत्र
- मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र
- जल की अनियमित आपूर्ति के लिए शिकायती-पत्र
- प्राचार्य को शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति हेतु एक आवेदन-पत्र
- छोटे भाई को साहित्यिक तथा विज्ञान संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित पत्र
- छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे
- अधिक्षक डाकतार विभाग को शिकायती-पत्र लिखिए।
- संचालक, प्रबोध प्रकाशन को पुस्तकें क्रय करने हेतु एक पत्र लिखिए?
- अपने मित्र को पत्र लिखिए ऐतिहासिक स्थान के भ्रमण के लिए
Post a Comment