छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें।
उत्तर -
प्रिय भाई प्रवीण,
आशीष!
01.08.2021
विशाल नगर
रायपुर (छ.ग.)
हम सब यहां कुशल से हैं, आशा है तुम भी वहां सकुशल होगे। जीवन में उन्नति के लिए जितना महत्व पढ़ाई का है, उतना ही महत्व शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने का है। यदि तुम स्वस्थ रहोगे तभी पढ़ाई अच्छे से कर सकोगे। इसके लिए तुम्हें अपने खान-पान वह दैनिक दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना होगा। नियमित दूध और फल का सेवन तथा व्यायाम इत्यादि के लिए समय निकालना चाहिए। सुबह या शाम में जब तुम्हें समय मिले तो सैर करना स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम है।
मैं आशा करता हूं कि तुम अपनी दिनचर्या में इन बातों का समावेश कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करोगे। यहां सब ठीक है। तुम अपना समाचार देना। पत्र की प्रतीक्षा में,
तुम्हारा अग्रज
प्रदीप कुमार
टीप : प्रस्तुत पत्र में जो भी नाम प्रयुक्त किये गए हैं वह उदाहरण के लिए है इसे आप बदल सकते हैं और हाँ इससे भी अच्छा पत्र आप लिख सकते हैं।
in hindi letter writing post links below
- साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र
- स्थानांतरण आवेदन पत्र कैसे लिखे
- अंकसूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।
- ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिलाधीश को पत्र
- मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र
- जल की अनियमित आपूर्ति के लिए शिकायती-पत्र
- प्राचार्य को शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति हेतु एक आवेदन-पत्र
- छोटे भाई को साहित्यिक तथा विज्ञान संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित पत्र
- अनुशासनहीनता एवं अभद्र व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र
- अधिक्षक डाकतार विभाग को शिकायती-पत्र लिखिए।
- संचालक, प्रबोध प्रकाशन को पुस्तकें क्रय करने हेतु एक पत्र लिखिए?
- अपने मित्र को पत्र लिखिए ऐतिहासिक स्थान के भ्रमण के लिए
Post a Comment