मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र

 रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष के पास एक शिकायती-पत्र लिखिए, जिसमें मोहल्ले में सफाई न होने के संबंध में शिकायत हो। 

उत्तर -

प्रति, 

       अध्यक्ष, 

       नगर निगम,

       रायपुर (छत्तीसगढ़) 

विषय - मोहल्ले में सफाई न होने के संबंध में। 

        महोदय, 

                   निवेदन है कि बाजार वार्ड में अत्यधिक गंदगी से हम लोग बहुत त्रस्त हैं। सड़ी-गली सब्जियों के ढेर, बेकार के कार्टून, कागज तथा अन्य तरह के कचरों के ढेर तथा दुर्गंध से हम निवासी परेशान हैं। गर्मियों में नालियां साफ नहीं होती। तेज आंधी से पॉलिथीन, कागज उड़कर नालियों में जमा हो जाते हैं। 

 आपसे निवेदन है कि इस मुहल्ले की सफाई हेतु नियुक्त कर्मचारियों को अविलंब सफाई हेतु आदेशित करें तथा हमारी समस्या का समाधान करें। 

दिनांक 01.08.2021 

भवदीय 

आदर्श सुंदरानी 

बजाज कॉलोनी, रायपुर

टिप :- यहां पर जो भी स्थान और नाम दिए वह उदाहरण मात्र के लिए है इसे हूबहू कॉपी न करें आप इन नामों को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। 

धन्यवाद !

in hindi letter writing post links below

  1. साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र
  2. स्थानांतरण आवेदन पत्र कैसे लिखे
  3. अंकसूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।
  4. ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिलाधीश को पत्र 
  5. जल की अनियमित आपूर्ति के लिए शिकायती-पत्र 
  6. प्राचार्य को शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति हेतु एक आवेदन-पत्र
  7.  छोटे भाई को साहित्यिक तथा विज्ञान संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित पत्र 
  8. अनुशासनहीनता एवं अभद्र व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र 
  9.  छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे 
  10. अधिक्षक डाकतार विभाग को शिकायती-पत्र लिखिए।  
  11. संचालक, प्रबोध प्रकाशन को पुस्तकें क्रय करने हेतु एक पत्र लिखिए? 
  12. अपने मित्र को पत्र लिखिए ऐतिहासिक स्थान के भ्रमण के लिए 

 

मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र | Letter to Municipal Corporation for cleaning the locality
Letter to Municipal Corporation for cleaning the locality in hindi


Related Posts

Post a Comment