अधिक्षक डाकतार विभाग को शिकायती-पत्र लिखिए।

 डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई, उसके संबंध में अधिक्षक डाकतार विभाग को शिकायती-पत्र लिखिए। 

उत्तर - 

अशोक चरण 

छत्तीसगढ़ नगर, 

रायपुर (छ.ग.) 

प्रति, 

       अधीक्षक, 

       प्रधान डाकघर 

       रायपुर (छ.ग.) 

विषय - डाक वितरण में अनियमितता के संबंध में 

महोदय, 

        मैं छत्तीसगढ़ नगर क्षेत्र का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान डाक वितरण की अनियमितता की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, वस्तुस्थिति की जानकारी देना चाहता हूं। इस क्षेत्र में डाकिया नियमित रूप से दाग का वितरण नहीं करता है। वह सप्ताह में एक या दो दिन इस कॉलोनी में आता है। हम लोगों के पत्र दूसरे के यहां डाल कर चला जाता है। डाकिये की लापरवाही हानिकारक सिद्ध हो रही है। मेरा बैंक में नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र मेरे पड़ोसी के पास चला गया, फलतः मैं समय पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर सका। पड़ोसी की चचेरी बहन की शादी का निमंत्रण पत्र शादी के पश्चात मिला। इस प्रकार डाकिया की लापरवाही के कारण कई आवश्यक पत्र विलंब से प्राप्त हो रहे हैं। बार-बार कहने का भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा है। 

         अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारी कॉलोनी के डाकिए को तुरंत स्थानांतरित कर किसी दूसरे कुशल डाकिए को इस क्षेत्र के लिए नियुक्त किया जाए, ताकि इस डाकिये को कर्तव्य के प्रति सजग किया जाए। उचित कार्यवाही की सूचना मुझे भी दी जाए। 

धन्यवाद! 

दिनांक 01.08.2021 

भवदीय 

अशोक चरण 

छत्तीसगढ़ नगर निवासी

टीप : इसमें प्रयुक्त किये गए स्थान और नाम तथा कारण को भी आप आपने हिसाब से परिवर्तित करके लिख सकते हैं। 

in hindi letter writing post links below

  1. साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र
  2. स्थानांतरण आवेदन पत्र कैसे लिखे
  3. अंकसूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।
  4. ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिलाधीश को पत्र 
  5. मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र 
  6. जल की अनियमित आपूर्ति के लिए शिकायती-पत्र 
  7. प्राचार्य को शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति हेतु एक आवेदन-पत्र
  8.  छोटे भाई को साहित्यिक तथा विज्ञान संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित पत्र 
  9. अनुशासनहीनता एवं अभद्र व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र 
  10.  छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे 
  11. संचालक, प्रबोध प्रकाशन को पुस्तकें क्रय करने हेतु एक पत्र लिखिए? 
  12. अपने मित्र को पत्र लिखिए ऐतिहासिक स्थान के भ्रमण के लिए

 

Related Posts

Post a Comment