जिलाधीश रायपुर को ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रतिबंधित करने हेतु एक आवेदन-पत्र लिखिए। | Write a letter to the District Magistrate to ban the sound amplifying device in hindi
उत्तर -
सेवा में,
जिलाध्यक्ष,
रायपुर (छत्तीसगढ़)|
विषय - ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने हेतु।
महोदय,
निवेदन है कि हम देवेंद्र नगर क्षेत्र के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हैं। हम सभी आपका ध्यान पड़ोस की ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। हमारी कॉलोनी के आस-पास ऐसे अवांछित और सामाजिक तत्व है। जो समय-समय पर अपनी नासमझी का परिचय देते हैं। वे कभी-कभी गाने बजाने का कार्यक्रम करते हैं या लाउडस्पीकर, रेडियो, दूरदर्शन और टेप रिकॉर्डर ऊंची आवाज में चलाने लगते हैं, जिससे हमारे अध्ययन-मनन, पठन-पाठन में व्यवधान पड़ता है। हमारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं भी प्रारंभ हो रही है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप अध्ययन में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों पर प्रतिबंध लगाते हुए उन पर उचित कार्यवाही करने का आदेश प्रदान करें, ताकि वे भविष्य में इस तरह का कार्य नहीं कर सकें।
धन्यवाद।
दिनांक 01.08.2021
भवदीय
देवेंद्र नगर, कॉलोनी के विद्यार्थी
टीप : - यहां पर जो भी स्कुल के नाम या विद्यार्थी के नाम वह एक उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं इनको आप अपने हिसाब से परिवर्तन करके लिख सकते हैं।
यहां आने के लिए आपका दिल की गहराइयों के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद!
in hindi letter writing post links below
- साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र
- स्थानांतरण आवेदन पत्र कैसे लिखे
- अंकसूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।
- मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र
- जल की अनियमित आपूर्ति के लिए शिकायती-पत्र
- प्राचार्य को शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति हेतु एक आवेदन-पत्र
- छोटे भाई को साहित्यिक तथा विज्ञान संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित पत्र
- अनुशासनहीनता एवं अभद्र व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र
- छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे
- अधिक्षक डाकतार विभाग को शिकायती-पत्र लिखिए।
- संचालक, प्रबोध प्रकाशन को पुस्तकें क्रय करने हेतु एक पत्र लिखिए?
- अपने मित्र को पत्र लिखिए ऐतिहासिक स्थान के भ्रमण के लिए
Post a Comment