अंबिकापुर नगर के सहायक मंत्री को जल की अनियमित आपूर्ति के लिए शिकायती-पत्र लिखिए।
उत्तर -
प्रति,
सहायक मंत्री,
लोक यांत्रिकीय जल प्रदाय विभाग
अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)
विषय - जल की अनियमित पूर्ति के लिए शिकायत।
मान्यवर,
सविनम्र निवेदन है कि सिविल लाईन में जल की अनियमित आपूर्ति के कारण जल-संकट उत्पन्न हो गया है। तेज गर्मी में भी कई-कई दिन नल नहीं आते। टैंकर भी दोपहर दो-तीन बजे आता है जिससे पानी भरने में ही तकलीफ होती है। आपसे निवेदन है कि नलों में उच्च दबाव के साथ जल की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने का कष्ट करें।
आशा है यह कार्य त्वरित गति से कराकर गर्मी में पानी की कमी से राहत दिलाएंगे।
दिनांक 01.08.2021
भवदीय
किशोर एम्. आई. जी. - 8
सिविल लाइन अंबिकापुर
- यहां पर जो भी नाम प्रयुक्त किए गए हैं वहां उदाहरण के तौर पर प्रयोग किए गए हैं इसकी जगह पर आप अपने हिसाब से नाम प्रयोग कर सकते हैं।
in hindi letter writing post links below
- साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र
- स्थानांतरण आवेदन पत्र कैसे लिखे
- अंकसूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।
- ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिलाधीश को पत्र
- मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र
- प्राचार्य को शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति हेतु एक आवेदन-पत्र
- छोटे भाई को साहित्यिक तथा विज्ञान संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित पत्र
- अनुशासनहीनता एवं अभद्र व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र
- छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे
- अधिक्षक डाकतार विभाग को शिकायती-पत्र लिखिए।
- संचालक, प्रबोध प्रकाशन को पुस्तकें क्रय करने हेतु एक पत्र लिखिए?
- अपने मित्र को पत्र लिखिए ऐतिहासिक स्थान के भ्रमण के लिए
Post a Comment