मेरे सभी साथियों का एक बार फिर से स्वागत है मेरे ब्लॉग पर जिसमें आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ natraj studio mahasamund से जुड़ी कुछ जानकारियों को लेकर। मेरा तो मन था की मैं आपके लिए कोई वीडियो बनाऊ करके लेकिन मेरे पास कैमरे की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण मैं सिर्फ आपको लिखकर बता रहा हूँ आप इसे पढ़ के समझे अगर आप कहेंगे तो इस बार आपके लिए उनके साथ विडियो बनाने के लिए भी मैं उनसे Request करूँगा तो चलिए शुरू करते हैं -
नटराज म्यूजिक स्टूडियो महासमुंद
Natraj music mahasamund एक Music company है जिसकी अपनी अलग पहचान है और जो की youtube के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि वर्ड के किसी भी कोने में पहुंचने की काबिलियत रखता है और यह पूरे छत्तीसगढ़ में फेमस है। आप Natraj studio को Google map में भी सर्च कर सकते हैं।
Natraj music mahasamund के Director का नाम धनुर्जय पटेल है जो कि महासमुंद जिले के ही है और वे यहां 15 साल पहले आये थे। उनका Proper घर झालम बसना ब्लॉक है जिला महासमुंद है। लेकिन उनका स्टूडियो महासमुंद में है जो की बेहद खुशी की बात है।
दोस्तों ये मेरे द्वारा किसी से लिया गया पहला ज्ञान है या कहें पहला इंटरव्यू है। जिसमें मैं उतना ज्यादा Frank नहीं था। जितना एक interviewer को या सवाल जवाब करने वाले को होना चाहिए। फिर भी मैंने जितना बात किया उसे आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। हम दो झने वहाँ पर गए थे मैं खिलावन पटेल और घनश्याम नायक जिनका Youtube पर TV G STATUS के नाम से Youtbe Channel है।
उनका उद्देश्य है गरीब तबके के कलाकारों को कम फिस पर मंच उपलब्ध कराना है। और वे कहते हैं की यहां पर महासमुंद में ऐसे बहुत से कलाकार हैं और उन कलाकारों में से बहुत से ऐसे कलाकार भी है जिनके पास पैसे की कमी है। और जो रायपुर जाने से डरते हैं। और रायपुर के स्टूडियो में बहुत ज्यादा भीड़ भी रहता है, तो भीड़ का सामना नहीं कर पाते हैं। कई कलाकार ऐसे होते हैं जो की छोटे-छोटे मंच पर कलाकारी करते हैं और बाहर बड़े मंच पर निकलने के लिए उनके मन में घबराहट भी होती है तो जब हमने Natraj studio को start किया तो उन्हें Invite किया हमने उनसे कहा की हम आपको एक मंच दे रहे हैं एक आप आये।
और रायपुर से बहुत कम बजट में बहुत ही कम बजट में हमने यहां पर studio start किया और अभी तक कम बजट में ही काम कर रहे हैं इसमें हमारे फिस में कोई Growth नहीं हुई है। फिस वही है।
तो अब उससे कलाकार आने लगे और उनको यहां पर मंच दिया गया। और बड़े studio में क्या होता है जो पहले बार गा रहे होते है उनको वहां पे मौका नहीं मिल पाता था या भगा दिया जाता था। या फिर कोई बड़े स्टूडियो में चांस नहीं मिलता कोई नए कलाकारों को खास तौर पे। ये आप सभी जानते हैं, वे कहते हैं start तो करो तो ये स्टार्ट करते करते जो नीचे के कलाकार मेरा मतलब जो छोटे कलाकार हैं उन लोग उभरते गए।
हम लोगों ने कभी बड़े कलाकार को नहीं बुलाया वे अपने इक्क्षा से यहां आये हैं और जितने हमारे पास कलाकार आये हैं एक गांव से है या महासमुंद जिले से लगभग बाहर से भी आते हैं। आज के Date में MP और भोपाल तक के भी कलाकार यहा आ चुके हैं।
लेकिन यहां जो है सबसे पहले प्राथमिकता जो दी जाती है वो है महासमुंद जिले के कलाकार और जो छत्तीसगढ़ के कलाकार है उनको, जिनको मंच प्रदान नहीं हुआ है अभी तक ये उनके लिए ही है।
हम हमारे Channel में सांस्कृतिक और परिवार के साथ बैठकर देखे जा सकने वाले वीडियो और ऑडियो डालते हैं जो की छत्तीसगढ़ संस्कृति से जुड़े होते हैं।
Natraj music अब कहाँ से कहाँ तक जा सकता है वो तो नटराज, स्टूडियो ही जानता है उनका मतलब है जहाँ तक सम्भव हो उसे लेकर जाएंगे। और उनका कहना है की नटराज में कोई ऐसा कलाकार ना रहे जो की बाद में ये कहे की अरे यार मिस कर दिया करके।
इससे ये हुआ की नटराज का प्रचार हुआ साथ ही साथ आपने देखा होगा की कोई भी कलाकार जब पहले गाना गाता है तो वो अपने आप को अच्छे से रिप्रजेंट नहीं कर पाता है और इसे देखकर लोग motivate होते हैं की अरे यार जब वो इस प्रकार से वहां जाकर गा सकता है तो मैं क्यों नहीं करके उनको Motivation मिलता है।
और वे कलाकार यहां पर आने लगे। जो छोटे छोटे कलाकार है उनको इससे ये फायदा हुआ की यहां YOUTUBE के माध्यम से लोग उनको ज्यादा जानने लगे और हमारे द्वारा उनके Video पर उनका नम्बर भी दिया जाता है जिससे वे लोग सीधे किसी कार्यक्रम से जुड़ सकते है। फिर जुड़ने के बाद वे नटराज को धन्यवाद देते हैं तो एक परिवार की तरह माहौल क्रिएट हो गया।
वे कहते हैं की हाँ एक दो ऐसे कलाकार है जो की मौके के तलास में यहां पर आये थे और जिनको बहुत ज्यादा गाने के बारे में वो Knowledge भी नहीं था। और आज उनका नाम चलता है कई सारे कार्यक्रम दे रहे हैं और लोग अवार्ड भी प्राप्त कर रहे हैं। फिर मैंने कहा एक-कात कलाकार ( गायक या गायिका ) का नाम बता दें जो की यहां से। निकल कर उस मुकाम तक पहुंचे हैं। गायत्री मोंगरे , प्रभा यादव जैसे कलाकार हैं जिनसे वे प्रभावित हैं।
आपने देखा होगा की हमारे चैनल में आज तक ऐसे किसी भी प्रकार Logo या चिन्ह नहीं मिलेंगे। वे कहते हैं की आपकी इच्छा है की अगर आपको गाने पसन्द आ रहे हैं तो Definitely आप Subscribe करोगे ही। ये आपके ऊपर है हम अच्छे चीज देंगे , तो आप हमारे पास आएंगे इसलिए हम उसके ऊपर Depend नहीं हैं।
हम सुआ, ददरिया, कर्मा, पारिवारिक ,पारम्परिक छत्तीसगढ़ी छत्तीसगढ़ की माटि से सम्बंधित वीडियो बनाना पसन्द करते हैं। ये विषय में काम करने को सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। क्योकि ऐसे विषयों से हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति झलकती और जुड़ी होती है।
बड़े कलाकार हैं दुकालू यादव, अलका चन्द्राकर, चम्पा निषाद ऐसे कलाकार को बुलाने के लिए बजट की आवश्यकता होती है अगर कोई इसके लिए फायनेंस करता है तो हम उन्हें बुला सकते है और एक बात जो चम्पा निषाद जी हैं वे यहां पहले भी आकर गाना गा चुकीं हैं। जब वे साधारण गायिका थी। अभी हाल में film में गाना गाने के बाद वे यहां पर नहीं आई हैं। तो बड़े कलाकारों को हम अभी तक बुलाये नहीं है। हम लोग हमेशा जमीन से जुड़े जो कलाकार हैं उन्हीं से गाना गवाया है।
वीडियो के लिए CD , DVD के जमाना तो खत्म हो गया है अब उसके बाद हमें हमारे Natraj studio के प्रचार के लिए हमने सोचा की हमारे कलाकार हमसे कैसे जुड़े कैसे हम तक पहुंचे तो हमने देखा की आज कल youtube बहुत ज्यादा चर्चा में है तो इस कारण से हम इस पर पहुचे और वीडियो डालना स्टार्ट किया। और जैसे जैसे लिंक हम शेयर करते गए वैसे वैसे हमारा प्रचार होता गया।
Youtube में सबसे पहला वीडियो कब डाले थे ? देखिए youtube को चालू किये हुए तीन साल हो गए हैं। यानी की तीन साल में यह music company आज छत्तीसगढ़ के दूसरे नम्बर पर है। अगर आप चाहें तो उनका वीडियो यहां पर देख सकते है या उनके youtube channel पर भी जाकर देख सकते हैं। आपको ये जानकारी कैसे लगी मेरे साथ शेयर करें अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट जरूर करें। ताकि आपके लिए ऐसे ही नई नई जानकारी लाते रहें।
आगे आप कुछ पढ़ना चाहते हैं तो ये पढ़ें -
2 comments