उपसर्ग किसे कहते हैं - Prefix in Hindi

 5. उपसर्ग : Prefix

उपसर्ग आपके सामने प्रस्तुत है नये नये उदाहरणों के साथ Prefix Hindi Examples आइये देखें और जानने तथा समझने की कोशिश करें हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) को इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं उपसर्ग किसे कहते हैं?, उपसर्ग के भेद कौन कौन से हैं? साथ ही हिंदी के उपसर्ग के साथ साथ अरबी-फ़ारसी के उपसर्ग संस्कृत के अव्यय जो की उपसर्ग की भाँती हैं, अंग्रेजी के उपसर्ग आदि के बहुत सारे उदाहरण आपको इस पोस्ट में मिलेगा।

उपसर्ग की परिभाषा

उपसर्ग की परिभाषा- शब्द के ऐसे अंश जो की किसी शब्द के आगे जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन लाते हैं या उस शब्द में विशेषता उत्पन्न कर देते हैं उन्हें ही उपसर्ग कहा जाता है।

आपको कुछ उदाहरण के माध्यम से समझना चाहिए
जैसे- वि+मोचन = विमोचन, दुर+भाग्य = दुर्भाग्य , पर+आधीन = पराधीन

इन शब्दों को ध्यान से देखें इन शब्दों में मोचन के आगे वि जोड़ा गया है। तब विमोचन शब्द बना है ठीक उसी प्रकार भाग्य के आगे दूर शब्द जोड़ा गया है। इस प्रकार शब्द अंश जुड़कर एक नया अर्थ और विशेषता बताते हैं इस प्रकार के शब्दांश मूल शब्द के आगे जुड़कर नए विशेषता बतलाते हैं। इन्हे या इन शब्दों को ही उपसर्ग कहा जाता है।

उपसर्ग के प्रकार

उपसर्ग को पांच प्रकारों में बांटा गया है-

  1. संस्कृत के उपसर्ग 
  2. हिंदी के उपसर्ग 
  3. अरबी-फारसी के उपसर्ग 
  4. उपसर्ग की भाँती प्रयुक्त संस्कृत के अव्यय 
  5. अंग्रेजी के उपसर्ग 

prefix in Hindi examples

1. आईये जानते हैं संस्कृत के उपसर्ग के बारे में-

उपसर्गअर्थ उदाहरण 
1. नि बिना, रहित निर्बल, निर्धन, निरपराध, निर्भय, निर्गुण 
2. कु बुरा कुमार्ग, कुपुत्र, कुरूप, कुविचार, कुकर्म 
3. अनु पीछे, हीन अपूर्ण अनुरोध, अनुभव , अनुराग, अनुसार, अनुरूप 
4. प्रतिहर एक, विरुद्ध प्रतिक्षण, प्रतिदिन, प्रतिकूल 
5. सुअच्छा, शुभ, सहज, सरलसुपुत्र, सुलभ, सुकर्म, सुशिक्षित, सुबुद्धि, सुरक्षित 
6. अप बुरा, हीन, अपूर्णअपमान, अपशब्द, अपराध, अपशय 
7. परा उल्टा, पीछे, विपरीतपराधीन, पराजय, परामर्श, पराक्रम, पराकाष्ठा 
8. अभि सामने, पास, चारों ओरअभिमान, अभिप्राय, अभिशाप, अभिनव, अभिवादन, अभिषेक 
9. अतिअधिकअतिरिक्त, अतिक्रमण, अत्याचार, अत्यधिक 
10. दुरबुरा दुर्दशा, दुर्गम, दुर्भाग्य, दुराचार 
11. अव हीन, बुरा, नीचे अवसान, अवगुण, अवशेष, अवचेतन, अवकाश 
12. उप निकट, समान उपकार, उपवन, उपहार, उपग्रह, उपदेश  

2. हिंदी के उपसर्ग

उपसर्ग अर्थ उदाहरण
1. क/कु बुराकुरीति, कुमार्ग, कुबुद्धि, कुविचार, कुटिल,कुपुत्र, कुकर्म
2. अ, अनअभाव, निषेध अनकही, अमर, अनजान, अनसुनी, अभेद, अनमोल, अनपढ़
3. भर पूरा भरसक, भरपूर, भरपेट
4. पर दुसरा परोपकार, परदेश, परहित, परवश
5. निरहितनिकम्मा, निहत्था, निठल्ला, निडर, निपुण

3. अरबी-फारसी के उपसर्ग

उपसर्गअर्थउदाहरण
1. गैर अनुचित गैरहाजिर, गैरकानूनी, गैरसरकारी, गैरजिम्मेदारी
2. कमअल्प कमउम्र, कमजोर, कमबख्त, कमअक्ल
3. सरप्रधान (मुख्य)सरपंच, सरताज, सरकार, सरपरस्त
4. नानहीं, अभावनापसंद, नासमझ, नादान, नाराज,नालायक
5. हमसाथ, समानहमउम्र, हमराही, हमराज, हमजोली, हमशक्ल
6. बे बिना, रहित बेदाग़, बेजोड़, बेवक्त, बेकार, बेजान, बेचारा, बेखटके, बेहिसाब
7. बद बुरा बदनाम, बदसूरत, बदनसीब, बदहजमी, बदकिस्मत, बदचलन

4. उपसर्ग के भाँती संस्कृत के अव्यय

उपसर्गउपसर्ग के अर्थ उदाहरण
1. स्वअपनास्वदेश, स्वतंत्र, स्वराज, स्वाभिमान, स्वार्थ
2. अंतः/अंतर् भीतरअंतर्राष्ट्रीय, अंतर्मुखी, अंतःपुर, अंतर्मन, अंतरात्मा
3. सहसाथसहमत, सहचर, सहपाठी, सहयोगी
4. सत अच्छा सत्पुरुष, सत्कार, सतकर्म, सतत
5. पुनर फिर पुनर्विवाह, पुनर्जन्म, पुनर्निर्माण, पुनर्विचार, पुनरागमन, पुनरावृत्ति

5. अंग्रेजी के उपसर्ग इस प्रकार हैं -

उपसर्ग उपसर्ग का अर्थउदाहरण
1. डिप्टी उपडिप्टी कमीश्नर, डिप्टी इंस्पेक्टर
2. चीफमुख्य चीफ मिनिस्टर, चीफ जज, चीफ सेक्रेटरी
3. वाइस उप वाइस चेयरमैन, वाइस प्रेसीडेंट, वाइस कैप्टन, वाइस चांसलर
4. जनरल साधारण जनरल स्टोर, जनरल वार्ड, जनरल अस्पताल
5. असिस्टेंट सहायकअसिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट कमिश्नर, असिस्टेंट नर्स।

 आओ जाने हमें क्या क्या जान्ने को मिला उपसर्ग prefix के बारे में

वे शब्दांश जो शब्दों के आरंभ में जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन या विशेषता लाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं।
उपसर्ग पाँच प्रकार के होते हैं -

  1.  संस्कृत के उपसर्ग
  2.  हिंदी के उपसर्ग 
  3. अरबी-फारसी के उपसर्ग 
  4. उपसर्ग के भाँति प्रयुक्त संस्कृत के अव्यय 
  5. अंग्रेजी के उपसर्ग 

Prefix Exercise

सोचिए और बताइये 
(क) अंग्रेजी के पाँच उपसर्ग बताओ 
(ख) 'खुश' उपसर्ग से बने दो शब्द बताओ 


1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) उपसर्ग किसे कहते हैं ?
(ख) उपसर्ग और प्रत्यय में क्या अंतर है तथा क्या समानता है ?

2. दिए गए शब्दों में से रिक्त स्थान भरिए 
अरबी-फारसी संस्कृत पांच उपसर्ग 
(क) वह शब्द जो शब्दों के आरम्भ में जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन या विशेषता ला देते हैं, उन्हें ------ कहते हैं। 
(ख) उपसर्ग --------- प्रकार का होता है। 
(ग) अभिमान, अभिशाप तथा अभिवादन शब्दों में -------- उपसर्ग का प्रयोग किया जाता है। 
(घ) 'गैर' उपसर्ग -------- का उपसर्ग है। 

3. निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग और मूल शब्द छाँटकर लिखिए-
  1. अतिरिक्त -
  2. अभिषेक -
  3. सम्मुख -
  4. सुरक्षित -
  5. स्वाधीनता -
  6. अपशब्द -
  7. उपग्रह - 
  8. प्रतिक्षण -
  9. अधिनायक -
  10. निरपराध -
4. निम्नलिखित उपसर्गों से दो दो शब्द बनाइये 
  1. पुनर -
  2. उन -
  3. नि -
  4. सह -
  5. कु -
  6. वाइस -
5. सही विकल्प चुनिए 

(क) वह शब्द जो शब्दों के आरम्भ में जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन अथवा विशेषता ला देते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
  1. प्रत्यय 
  2. उपसर्ग 
  3. उपर्युक्त दोनों 
(ख) निष्काम, निश्चय, निश्छल, निष्कपट, निसंदेह किस उपसर्ग के उद्दाहरण हैं?
  1. हिंदी 
  2. संस्कृत 
  3. अंग्रेजी 
(ग) अधमरा, अधपका, अधखिला किस उपसर्ग के उदाहरण हैं?
  1. अंग्रेजी 
  2. हिंदी 
  3. संस्कृत 
(घ) जनरल स्टोर, जनरल अस्पताल, जनरल वार्ड किस उपसर्ग के उदाहरण हैं?
  1. हिंदी
  2. अंग्रेजी 
  3. संस्कृत 
आपको जानकारी कैसे लगी कमेंट में जरूर बताएं अब तक लिखे गए हमारे पोस्ट जो की हिंसी व्याकरण से संबंधित हैं।
  • भाषा क्या है - हिंदी व्याकरण 
  • वर्ण विचार Phonology Hindi Grammar
  • संधि विच्छेद sandhi viched Hindi Grammar
  • शब्द विचार Morphology Hindi Grammar

<<Previous post : 4. शब्द-विचार (Morphology)

Next post : 6. प्रत्यय (Suffix)>>

Related Posts

Post a Comment